प्राधिकरण की स्थापना
भदोही कालीन परिक्षेत्र के औद्योगिक एवं नगरीय योजनाबद्ध विकास, कालीन बुनकरों को आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने, अवस्थापनागत् समस्याओं के निराकरण एवं कालीन के निर्यात प्रोत्साहन हेतु राज्य सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश औद्योगिक क्षेत्र विकास अधिनियम 1976 के अधीन निर्गत अधिसूचना दिनांक 25 अगस्त, 1981 के माध्यम से प्राधिकरण की स्थापना की गई है। प्राधिकरण के कार्यक्षेत्र में भदोही नगर एवं उसके चतुर्दिक 8ण्00 कि0मी0 का 314 वर्ग कि0मी0 क्षेत्र समाहित हैं जिसमें कुल 328 राजस्व गांव सम्मिलित हैं।
मुख्य लॉगिन